विश्वनाथ धाम के पास ड्रोन उड़ाने में एक का चालान
Varanasi News - वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास ड्रोन उड़ाने के मामले में चौक पुलिस ने आरोपी किशोर के पिता खुर्शीद का चालान किया है। किशोर ने खेल के दौरान ड्रोन उड़ाया था, जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आई।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के निकट शुक्रवार शाम को ड्रोन उड़ाने के मामले में चौक पुलिस ने आरोपी किशोर के पिता का शांति भंग की आशंका में चालान किया है। किशोर को भी हिदायत दी गई है।
चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा ने बताया कि घुघरानी गली निवासी खुर्शीद का 15 वर्षीय पुत्र मंदिर के निकट ड्रोन उड़ा रहा था। पूछताछ और छानबीन में सामने आया है कि किशोर खेल में ड्रोन उड़ा रहा था। इसकी जानकारी खुर्शीद को भी थी। हालांकि मंदिर के निकट ड्रोन उड़ाने से शांति व्यवस्था बाधित हुई। इस क्रम में किशोर के पिता खुर्शीद का चालान किया गया। किशोर को भी समझाने के साथ ही हिदायत दी गई है। बता दें कि गेट नंबर चार के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे काले रंग का एक ड्रोन अचानक नीचे आ गिरा था। यह ड्रोन मंदिर में लगे एंटी ड्रोन उपकरण की रेंज में आते ही खुद गिर गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।