अपना दल जिलाध्यक्ष के भतीजे की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत
Pilibhit News - बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर अपना दल जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश के भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को...
बीसलपुर। हिन्दुस्तान संवाद
बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर अपना दल जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश के भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पुरैना का भगवत सरन बीसलपुर में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह प्रतिदिन की भांति बीते बुधवार की सांय बाइक से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही गांव अकबरगंज सिमरा के निकट पहुंचा वैसे ही उसकी बाइक में ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत ट्राली के नीचे आ गया और उसकी मौके ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां बाप का रो-रोकर बुराहाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।