Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAssam Highway Dhabha Violence Farmers Demand Action Against Accused
नहीं पकड़े गए आरोपी तो कोतवाली गेट पर होगा धरना
Pilibhit News - असम हाईवे पर एक ढावे पर तीन दिन पहले हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय किसान संगठन ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। किसान मोर्चा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 05:05 AM

असम हाईवे पर स्थित एक ढावा पर तीन दिन पूर्व जमकर मारपीट हुई एवं फायरिंग की घटना हुई थी। मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पुलिस अब तक इसमें आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है शुक्रवार देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां पर घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी से वार्ता की। कोतवाल ने आज सुबह आठ बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वास दिया है। इस आश्वासन पर संयुक्त मोर्चा के लोगों ने गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली गेट पर ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।