सीएचसी में लगा रक्तदान कैंप, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
Pilibhit News - पूरनपुर सीएचसी में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और भारत विकास परिषद बांसुरी शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया।...

पूरनपुर, संवाददाता। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से पूरनपुर सीएचसी में भारत विकास परिषद बांसुरी शाखा इनर व्हील क्लब पूरनपुर पर्ल्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह निर्विकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मनीष राज शर्मा ने किया।रक्तदान शिविर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष सोनू छीना ने भी रक्तदान किया। राष्ट्रीय बजरंग दल एवं गौ सेवा प्रमुख शिवम भदोरिया और उनकी टीम का भी योगदान रहा। कार्यक्रम में पूरनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया और संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे हैं कार्य की सराहना की।रक्तदान
शिविर सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक पीलीभीत के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदौरिया, सोनू छीना , प्रशांत सक्सेना, आकाश खंडेलवाल, गौरव पांडे, रवि वर्मा, अनुभव गुप्ता, शेखर सिंह, अनंत गुप्ता ,श्वेता गुप्ता, पूनम अग्रवाल,सोनिया चौहान, नीता अग्रवाल, सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक से डॉ. महावीर सिंह, मो. याशीर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।