फरार नौ बदमाशों पर इनाम घोषित
Gorakhpur News - गोरखपुर में एसएसपी ने झंगहा, पिपराइच, चौरीचौरा और बेलीपार थाने में दर्ज मामलों में फरार नौ बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन बदमाशों में सत्य नारायण शर्मा, राकेश उर्फ गोलू, अखिलेश...

गोरखपुर। झंगहा, पिपराइच, चौरीचौरा, बेलीपार थाने में दर्ज केस में फरार चल रहे नौ बदमाशों पर एसएसपी ने दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। झंगहा थाने में दर्ज केस में फरार थुन्ही मोचक गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा, पिपराइच में दर्ज केस में फरार उनौला खुर्द निवासी राकेश उर्फ गोलू, चौरीचौरा थाने के केस में जमुनहिया निवासी अखिलेश उर्फ पुल्ले, कोल्हुआ निवासी मनोज साहनी, बेलीपार में दर्ज केस में बरईपार निवासी संगीता पत्नी उपेंद्रनाथ, जालसाजी केस में फरार बेलघाट के सुअरहा निवासी आलोक कुमार, बरईपार निवासी धर्मवीर, नम्रता पुत्री सुरेंद्र और संदीप जायसवाल पर इनाम घोषित किया गया। सभी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर जल्द गिरफ्तारी का निर्देश एसएसपी ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।