Urban Encroachment on Drains City Faces Flooding Crisis 50 फीसदी नालों से भी नहीं हट सका अतिक्रमण, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUrban Encroachment on Drains City Faces Flooding Crisis

50 फीसदी नालों से भी नहीं हट सका अतिक्रमण

Moradabad News - महानगर में नाले और नालियों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गया है। निगम अभी तक 50 प्रतिशत से कम अतिक्रमण हटा पाई है। मानसून के आगमन से पहले, नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमणकारियों को खुद ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 7 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
50 फीसदी नालों से भी नहीं हट सका अतिक्रमण

महानगर में नाले और नालियों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बना हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक अभी तक 50 प्रतिशत भी अतिक्रमण हटाने में निगम सफल नहीं हो सकी है। शहर के अंदरूनी इलाकों में बड़ी संख्या में नालों पर लोगों ने स्थाई तौर पर अतिक्रमण किया गया है। नालों की सफाई नहीं हो पाती। आए दिन सफाई कर्मियों के साथ विवाद के भी मामले सामने आते रहते हैं। मानसून आने में कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने में तेजी नहीं दिखाई तो इस बरसात में भी महानगर फिर डूबेगा। इसकी जिम्मेदारी निगम अफसरों के अलावा नालों पर अतिक्रमण करने वालों की भी होगी।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि अतिक्रमण को लोग खुद ही तोड़ लें वरना निगम ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। महानगर में कुल 164 नाले हैं। इनमें से 32 भूमिगत हैं। हर वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक नाला सफाई पर खर्च किए जाते हैं। भूमिगत नालों की सफाई के लिए विशेषज्ञ कर्मचारी बाहर से बुलाए जाते हैं। अधिकारी हर वर्ष तलीझाड़ साफ-सफाई के बड़े-बड़े दावे भी करते हैं, लेकिन हकीकत नालों पर अतिक्रमण के चलते तलीझाड़ सफाई हो ही नहीं पाती है। यही कारण है कि हर बरसात में शहर की पॉश कॉलोनी से लेकर निचले इलाकों में जलभराव होता है। हर वर्ष इन कॉलोनियों में होता जलभराव मुरादाबाद। शहर के निचले स्थानों पर बसी कॉलोनी रामतलैया, ढक्का, जयंतीपुर, भोलानाथ, महाशिव कॉलोनी, लाइनपार, पैपटपुरा, विकास नगर लाइनपार, कुंदनपुर, करूला, शिवपुरी, लाजपतनगर के अलावा पॉश कॉलोनियों में शुमार रामगंगा विहार, आशियाना, मानसरोवर कालोनियों में भयंकर जलभराव होता है। इन कॉलोनियों की सड़कों पर बारिश बंद होने के कई घंटे बाद तक भी पानी सड़क से नहीं उतरता है। मुख्य मार्गों में दिल्ली रोड पर फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, ढक्का की पुलिया, बुद्धि विहार सेंट मीरा स्कूल मार्ग आदि पर भी निकास के अभाव में बारिश का पानी सड़कों पर जमा होता है। इसके अलावा जेल रोड, जीएमडी रोड पर भी जलभराव बड़ी समस्या है। निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने को किया एनाउंसमेंट मुरादाबाद। नगर निगम टीम ने शहर के अंदरूनी इलाकों कोहिनूर तिराहा, ईदगाह, गलशहीद चौराहा आदि इलाकों में पहुंचकर एनाउंसमेंट किया। कहा कि नाले और नालियों से अतिक्रमण को लोग खुद ही तोड़ लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। एनाउंसमेंट के बाद कुछ लोगों ने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।