किशनगंज: देश बुलाएगा तो हम भी फिर से देश सेवा के लिए है तैयार
किशनगंज। संवाददाता पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद भूतपूर्व सैनिक

किशनगंज। संवाददाता पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद भूतपूर्व सैनिक एक बार फिर से पूरे जोश और जज्बे के साथ देश के लिए आगे आने के लिए तैयार है।एयर फोर्स से सेवानिवृत सार्जेंट कुमार बलवीर ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम है।ये पहले होना चाहिए।हमारी नीति और परम्परा रही है की शांतिपूर्ण तरीके से किसी मसले को हल किया जाता है।लेकिन जबरदस्ती हानि पहुंचाएंगे तो कोई उपाय नहीं बचता है।हमारी नीति तो शांति का संदेश देना है ही।लेकिन जब सीमा ही लांघ दिया जाएगा तो फिर जवाबी कार्रवाई आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि सुबह जब न्यूज मिली की भारतीय सेना और एयर फोर्स ने एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर चलाया है।तब
हमारे अंदर एक बार फिर से देश सेवा का जुनून उमरने लगा है।ये ऑपरेशन आगे भी होना चाहिए।उन्होंने कहा कि सर्विस से आए 20 वर्ष हो चुके है लेकिन हमें अगर बुलाया जाएगा तो हम देश के लिए तैयार है।उनकी पत्नी शिक्षिका झरना बाला ने कहा कि सेवानिवृति के बाद हमारे पति घर में रह रहे है।लेकिन अगर देश बुलाएगा तो मैं अपने पति को जाने से नहीं रोकूंगी। सेवानिवृत्त सार्जेंट बलवीर ने बताया कि इस ऑपरेशन की जानकारी मिलने के बाद पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कारगिल युद्ध का वाकया बताते हुए कहा कि उस दौरान कई दिनों के बाद वे छुट्टी पर घर आए थे। फुरसत के कुछ पल को परिवार के साथ बिताने आया था।घर आते ही कारगिल युद्ध का मैसेज आया और हमें दूसरे दिन वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा। वे श्रीनगर में अभियान में शामिल हुए थे।करीब एक सप्ताह तक अभियान में रहे। उस समय सेवानिवृत्त सार्जेंट बलवीर घायल भी हुए थे।उनके हाथ में चोट लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।