Devotees Flock to Mata Purnagiri Fair Train Delays Cause Chaos at Triveni Express Station त्रिवेणी एक्सप्रेस पर पूर्णागिरि जाने वालों की उमड़ी भीड़, सीट के लिए धक्कामुक्की, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDevotees Flock to Mata Purnagiri Fair Train Delays Cause Chaos at Triveni Express Station

त्रिवेणी एक्सप्रेस पर पूर्णागिरि जाने वालों की उमड़ी भीड़, सीट के लिए धक्कामुक्की

Pilibhit News - पीलीभीत में माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। त्रिवेणी एक्सप्रेस की एक घंटे की देरी के बाद यात्रियों ने सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की की। जीआरपी और आरपीएफ को भीड़ को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 March 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
त्रिवेणी एक्सप्रेस पर पूर्णागिरि जाने वालों की उमड़ी भीड़, सीट के लिए धक्कामुक्की

पीलीभीत, संवाददाता। माता पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए दिनों-दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को जब त्रिवेणी एक्सप्रेस जंक्शन पर जाकर रूकी तो टनकपुर जाने वालों का रेला उमड़ पड़ा। सीट पाने की जद्दोजहद होती रही। ऐसे में जिसको जहां से रास्ता मिला वहीं से ट्रेन पर सवार हो गया। भारी भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन अपने नियत समय से करीब एक घंटा देरी से जंक्शन पर पहुंची थी। 15 मार्च से उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरी का मेला आरंभ हो चुका है। पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन भी जारी है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर माता पूर्णागिरि के दर्शन करने वालों की भीड़ भी काफी उमड़ रही है। सोमवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस को लेकर भी यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखी गई। त्रिवेणी एक्सप्रेस जैसे ही अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:40 बजे के स्थान पर 2:40 बजे पर पहुंची तो, ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की धक्का मुक्की शुरू हो गई। ट्रेन पर सीट पाने के लिए यात्रियों को जद्दोजहद देखी गई। जिसको जहां से रास्ता मिला वहीं पर वह ट्रेन पर सवार हो गया। जनरल बोगी के अलावा स्लीपर और एसी कोच में भी चढ़ने को लेकर धक्का मुक्की होती रही। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरक्षित कोच भी खुलवाने पड़ गए। ट्रेन रवाना होने के बाद काफी लोग प्लेटफार्म पर छूट गए। इसको देखते हुए ट्रेन को दोबारा रोका गया। इसके बाद पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन आने पर बचे हुए लोग टनकपुर रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।