आरसी वसूली कर रैंक में सुधार लाने के दिए निर्देश
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने गांधी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न विभागों के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व वसूली की समीक्षा की और अधिकारियों को...

गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, राजस्व कार्यों और कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए। आरसी वसूली कर रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। डीएम सिंह ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, टाइगर रिजर्व, बाढ़ खंड, मण्डी, खनन, बाट माप, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान एआरटीओ को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाएं। बांट माप विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश दिए। स्टाम्प शुल्क, नगर विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, मंडी समिति की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य सापेक्ष कम पाए जाने पर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरसी वसूली की समीक्षा के दौरान बड़े बकाएदारों से वसूली करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकाधिक वसूली कर रैंक में सुधार लाया जाए। राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने यहां छह माह, एक वर्ष, तीन वर्ष और पांच वर्ष से अधिक समय से लम्बित पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। भू-राजस्व/राजस्व संहिता के वाद अधिक समय तक लंबित न रखा जाये और लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वामित्त योजना व रियल टाइम खतौनी की समीक्षा कर समस्त एसडीएम को सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे एवं तालाबों को कब्जा मुक्त कराने, पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन प्रकरण, पुराने वादों का निस्तारण करने निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम (वित्त/राजस्व) ऋतु पूनिया, एडीएम न्यायिक सौरभ शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।