शांति व्यवस्था के लिए जिले को मिली दो कंपनी पीएसी
Pilibhit News - पीलीभीत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है। पीएसी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगी। हाल ही में इजरायल के झंडे और सामान के बहिष्कार से संबंधित...

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले को दो कंपनी पीएसी उपलब्ध कराई गई है। पीएसी एसपी के निर्देशन में जिले में अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। पीएसी की कंपनी गुरुवार को पीलीभीत पहुंच गई है। वर्तमान समय में अलग-अलग मामलों को लेकर जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू है। इसके अलावा हाल ही में इजरायल का झंडा सड़क पर बनाने और इजरायली सामान का बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर चस्पा किए जाने को लेकर भी लोगों में आक्रोश है। पिछले कई दिनों से कुछ अराजकतत्व शहर में छिटपुट खुराफात कर माहौल खराब करने का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि जिले में पुलिस की सजगता के कारण खुराफाती तत्व अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। पीलीभीत जिला नेपाल के अलावा उत्तराखंड बॉर्डर से लगा है। पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए हमले के बाद स्थानीय अफसर अलर्ट हैं। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि आवश्यकतानुसार पीएसी को कहीं भी भेजा जा सकेगा। यदि किसी ने कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।