Rajasthan Police Rescues Missing Girl from Jahaanabad Arrests Local Youth राजस्थान पुलिस का जहानाबाद में छापा,किशोरी बरामद, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRajasthan Police Rescues Missing Girl from Jahaanabad Arrests Local Youth

राजस्थान पुलिस का जहानाबाद में छापा,किशोरी बरामद

Pilibhit News - राजस्थान पुलिस ने जहानाबाद में एक छापे के दौरान 15 वर्षीय लापता किशोरी को बरामद किया। वह युवक के साथ पीलीभीत आई थी। किशोरी के परिजनों ने प्रतापगढ़ में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 18 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान पुलिस का जहानाबाद में छापा,किशोरी बरामद

राजस्थान पुलिस ने जहानाबाद में छापा मारकर राजस्थान से लापता हुई युवती को बरामद कर लिया है। इसके अलावा जहानाबाद के एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना जहानाबाद में लिखापढ़ी करने के बाद दोनों को अपने साथ जहानाबाद ले गई। राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के एक मोहल्ले की निवासी 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। वह पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज निवासी एक युवक के साथ पीलीभीत आ गई थी। प्रतापगढ़ कोतवाली में किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दी। मोबाइल की लोकेशन जनपद पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बाकरगंज में मिलने पर राजस्थान पुलिस पीलीभीत पहुंच गई। पुलिस ने यहां छात्रा को एक घर से बरामद कर लिया। पुलिस छात्रा के अलावा जहानाबाद निवासी एक युवक को भी अपने साथ ले गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा का मोबाइल पर जहानाबाद के एक युवक से प्रेमसंबंध हो गया था। जिसके बाद छात्रा जहानाबाद के युवक संग 11 दिन पूर्व लापता हो गई। राजस्थान के प्रतापगढ़ कोतवाली से ए एसआई नारायण लाल फोर्स के साथ कोतवाली जहानाबाद पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने सहयोग मांगा था। आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद छात्रा और युवक को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।