पुरैनी दीपनगर में बाघ अब गोवंश पर झपटा
Pilibhit News - पीलीभीत के कलीनगर स्थित पुरैनी दीपनगर गांव में सिख किसान राजविंदर सिंह के घर के बाहर बंधी गाय पर बाघ ने हमला किया। शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। पिछले साल राजविंदर के भाई को भी बाघ ने मार डाला...
पीलीभीत। कलीनगर के पुरैनी दीपनगर गांव में जंगल किनारे रहने वाले सिख फार्मर राजविंदर सिंह के घर के बाहर बंधीं गाय पर टाइगर ने बीती रात हमला कर दिया। घर वालों के शोर मचाने पर टाइगर जंगल की तरफ चला गया। पिछले साल राजविंदर के भाई को टाइगर ने मार डाला था। तहसील क्षेत्र के पुरैनी दीपनगर गांव में बुधवार आधी रात बाद करीब तीन बजे जंगल के करीब रहने वाले राजविंदर सिंह के घर पर बाहर बंधीं गाय पर टाइगर ने धावा बोल दिया।शोर सुनकर राजविंदर सिंह जाग गया और टार्च जलाकर बाघ को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया।
जिसपर बाघ घायल गाय को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया।इस मामले की सूचना महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र यादव को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के स्टाफ ने आकर मौके का निरीक्षण किया। रेंजर ने बताया कि इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने बताया कि राजविंदर सिंह के मकान की चारदीवारी नहीं होने के कारण बाघ ने घर के सामने बंधी गाय पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों को बाहर निकलने से रोकने को तार फैंसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल टाइगर ने फसल की रखवाली के दौरान राजविंदर सिंह के भाई स्वरूप सिंह को हमला कर मार डाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।