Tiger Kills Villager in Field Forest Officials Negligent Despite Warnings वन विभाग की लापरवाही से चली गई हंसराम की जान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Kills Villager in Field Forest Officials Negligent Despite Warnings

वन विभाग की लापरवाही से चली गई हंसराम की जान

Pilibhit News - खेत में पानी लगाने के दौरान बाघ ने ग्रामीण हंसराम को मार डाला। खुटार रेंज के अधिकारियों ने इस घटना पर लापरवाही दिखाई है और पिछले दो माह से वन्य जीवों की चहलकदमी की सूचनाओं के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 15 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की लापरवाही से चली गई हंसराम की जान

खेत में पानी लगाने के दौरान बाघ द्वारा ग्रामीण को मौत के घाट उतार देने की घटना के बाद भी खुटार रेंज के अफसर लापरवाह बने हुए हैं। इसको लेकर रेंजर के बोल ही बिगड़े हुए हैं। उनका कहना है कि कल ही तो घटना हुई है, ऐसे में कैसे वहां पर कैमरे लगा दें। यही नहीं बीते दो माह से वन्य जीवों की चहलकदमी की सूचनाएं मिलने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में विगत दो माह से वन्यजीवों की चहलकदमी का मामला सामने आता जा रहा है।

ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना संबंधित रेंज के अधिकारियों को दी जा रही है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं की जा सकी है। यही कारण है कि मंगलवार की रात गांव दुर्जनपुर के हंसराम को बाघ ने उस समय अपना निवाला बना लिया, जब वह खेत पर पानी लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खानापूर्ति शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि खुटार रेंज ऑफिस का स्टाफ घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। इधर घटनाओं को लेकर खुटार रेंज के रेंजर मनोज श्रीवास्तव घटना को लेकर बेतुके बयान देते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि घटना कल रात की ही है। ऐसे में कैमरे कैसे लगाए जा सकते हैं। उनका कहना था कि कर्मचारियों को भेजा गया है, जिन्होंने देखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।