police tightened its grip on sex racket running under guise of spa centre action in prayagraj स्‍पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्‍स रैकेट पर कसा पुलिस का शिकंजा, प्रयागराज में बड़ा ऐक्‍शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police tightened its grip on sex racket running under guise of spa centre action in prayagraj

स्‍पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्‍स रैकेट पर कसा पुलिस का शिकंजा, प्रयागराज में बड़ा ऐक्‍शन

  • स्‍पा सेंटरों की आड़ में सेक्‍स रैकेट चलाने वालों पर यूपी पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने प्रयागराज में बड़ा ऐक्‍शन लिया है। शुक्रवार की रात वहां 4 स्‍पा सेंटरों पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्‍यापार में लिप्‍त होने के आरोप में 20 लोगों को पकड़ा था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
स्‍पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्‍स रैकेट पर कसा पुलिस का शिकंजा, प्रयागराज में बड़ा ऐक्‍शन

स्‍पा सेंटरों की आड़ में सेक्‍स रैकेट चलाने वालों पर यूपी पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने प्रयागराज में बड़ा ऐक्‍शन लिया है। शुक्रवार की रात वहां चार स्‍पा सेंटरों पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्‍यापार में लिप्‍त होने के आरोप में 20 लोगों को पकड़ा था। इनमें 13 युवतियां और 7 युवक शामिल थे। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों पर केस दर्ज किया था। फरार चल रहे स्‍पा संचालक गौरव, समीर और अनूप की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एक टीम वाराणसी और दूसरी टीम कानपुर में दबिश दे रही है।

बता दें कि प्रयागराज की सिविल लाइंस पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली थी कि बस अड्डे के पास एक स्‍पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम हो रहा है। इस सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात पुलिस टीमों ने एक साथ चार स्पा सेंटरों जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर और वेव्स स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान कुल 13 युवतियों और सात युवकों को पकड़ा गया। इनमें से एक युवती युगांडा की रहने वाली थी। जबकि 12 प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी और दिल्ली की थीं। कमरे से सेक्सवर्धक दवाइयां, ग्लव्स आदि आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं थीं।

पकड़े गए आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में पकड़े गए 20 आरोपियों समेत कुल 23 पर केस दर्ज किया गया है। इसमें फरार चल रहे स्पा संचालक गौरव, समीर और अनूप की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एक टीम वाराणसी और दूसरी टीम कानपुर में दबिश दे रही है।

एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि फरार स्पा संचालक गौरव के बारे में पता चला है कि वाराणसी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में फरार गौरव व समीर दोनों वाराणसी के रहने वाले हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार 13 युवतियों में एक लगातार खुद को स्पा सेंटर की संचालिका बता रही थी। रविवार को पुलिस ने इसकी तस्दीक की तो पता चला कि वह एक स्पा सेंटर की संचालिका है। हालांकि, उसने कानपुर निवासी अनूप को मैनेजर बनाया था। छापेमारी के चंद मिनट पहले ही वह कहीं निकल गया था। मौके से गिरफ्तार 20 आरोपियों में एक महिला युगांडा की रहने वाली है।

स्पा सेंटरों के रजिस्ट्रेशन की जांच करेगी पुलिस

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करने का मामला सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गई। सभी स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी। इसका सत्यापन किया जाएगा कि स्पा सेंटरों का रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दूसरे स्पा सेंटर संचालक ताला बंद कर गायब हैं।