Increase in Fever Patients Due to Carelessness Amidst Severe Heat Doctors Warn गर्मी में अस्पताल में बढ़ गए बुखार के मरीज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIncrease in Fever Patients Due to Carelessness Amidst Severe Heat Doctors Warn

गर्मी में अस्पताल में बढ़ गए बुखार के मरीज

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी के कारण बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि लोग धूप से आने पर तुरंत एसी में नहीं जाना चाहिए और ठंडे पानी से सिर नहीं धोना चाहिए। इस लापरवाही से वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 21 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में अस्पताल में बढ़ गए बुखार के मरीज

प्रतापगढ़, संवाददाता। भीषण गर्मी में लोग अपनी लापरवाही से शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव लाकर वायरल संक्रमण को दावत दे रहे हैं। इससे बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ऐसे मरीजों को भीषण गर्मी को देखते हुए धूप से आकर अचानक एसी वाले रूम में जाने, ठंडे पानी से सिर धुलने जैसी गलतियों को दोहराने से मना करते हुए जांच और दवाएं लिख रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मंगलवार को 233 मरीज आए। डॉ. मनोज खत्री का कहना है कि लगभग 40 फीसदी मरीज बुखार से पीड़ित मिले।

डॉक्टर के मुताबिक चिंता की बात यह है कि बुखार के अधिकांश मरीजों ने खुद अपनी लापरवाही से बुखार को मौका दिया। उन्होंने मरीजों को बताया कि तेज धूप में काम करने या चलने के बाद सीधे उस रूम में नहीं जाना चाहिए जहां एसी चल रही हो। धूप से आते ही फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। इतना नहीं कई लोग धूप से आते ही सिर, चेहरा, हाथ पैर ठंडे पानी से धुल लेते हैं। इससे तेज धूप में तप रहा शरीर अचानक ठंडे पानी के संपर्क में आता है तो संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे में बीमारी फैलाने वाले वायरस को मौका मिल जाता है और वह संक्रमित कर देता है। ओपीडी में आ रहे अधिकांश मरीज ऐसी ही लापरवाहियों के चलते बुखार से पीड़ित हुए हैं। ऐसे में मरीजों को दवा देने के साथ डॉक्टर भीषण गर्मी के दौरान शरीर के तापमान और धूप के बीच संतुलन बनाने की तरीके समझा रहे हैं। बरतें सावधानी 1-तेज धूप के दौरान बाहर निकलने से बचें। 2-तेज धूप में पूरा शरीर ढकने वाले सूती कपड़े पहनकर ही निकलें। 3-धूप से छांव में आने पर तुरंत ठंडा पानी न पीएं। 4-धूप से आने पर तुरंत ठंडे पानी से सिर, चेहरा, हाथ पैर न धुलें। 5-बाहर की वस्तुएं खाने पीने के पहले सफाई का ख्याल रखें। . इनका कहना है गर्मी में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। लोग तेज धूप से आते ही फ्रिज का पानी पीने, सिर, चेहरा आदि धुलने की गलती कर रहे हैं। इससे वायरल संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। -डॉ. मनोज खत्री, फिजीशिएन, मेडिकल कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।