Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsKalash Shobha Yatra Marks the Beginning of Shri Bhagwat Katha in Baroun Bihar
श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकली कलश शोभा यात्रा
Pratapgarh-kunda News - बिहार के बारौं गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से हुई। श्रद्धालुओं ने आचार्य देवव्रत के मंत्रों के साथ कलश को सिर पर रखा। यात्रा विभिन्न स्थलों से होती हुई कथा...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 8 April 2025 04:37 PM
बाघराय। बिहार के बारौं गांव आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिए मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकली। आचार्य देवव्रत के वैदिक मंत्रों से पूजित कलश को श्रद्धालु सिर पर रख कर चले। कलश शोभा यात्रा बारौं से पटवारा, शिवमंदिर, हनुमत धाम होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश स्थापना वेदी पूजन के साथ ही देर शाम आचार्य देवव्रत ने कथा की शुरुआत की। संयोजक नंद किशोर त्रिपाठी ने राधा रानी की आरती उतारी। इस मौके पर कृष्ण बिहारी, शिव मूर्ति, गिरीश, अजय, पुनीत, अश्वनी, बब्बा, पीयूष, अनुराग, श्रवण, अरविन्द, आशुतोष, अभय, प्रभाकर, देवांश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।