Robbery Incident During Shopping Local BDC Member Shubham Singh Attacked बीडीसी सदस्य से दो लाख की लूट, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobbery Incident During Shopping Local BDC Member Shubham Singh Attacked

बीडीसी सदस्य से दो लाख की लूट

Pratapgarh-kunda News - जोगीपुर महुआए के बीडीसी सदस्य शुभम सिंह अपनी शादी की खरीदारी के लिए दो लाख रुपये लेकर गए थे। बाबूगंज बाजार में शराब के ठेके पर विवाद के दौरान दो युवकों ने शुभम के बैग से पैसे छीन लिए। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 27 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बीडीसी सदस्य से दो लाख की लूट

अंतू। थाना क्षेत्र के जोगीपुर महुआए निवासी शुभम सिंह बीडीसी सदस्य हैं। शुभम की 25 अप्रैल को तिलक थी और 30 अप्रैल को बारात जानी है। वह रविवार रात करीब 8:45 बजे दो लाख रुपये लेकर खरीदारी के लिए निकले थे। बाबूगंज बाजार में स्थित शराब के ठेके पर अपने दोस्त के साथ मौजूद थे। इस दौरान अमेठी संग्रामपुर के धौरहरा गांव के दो युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब के ठेके पर पहुंचे। वह शुभम से तीन महीने पहले हुए झगड़े को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान दोनों में हाथापाई हो गई। आरोप है कि आरोपी शुभम के बैग में रखे दो लाख रुपये छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे एसओ आनंदपाल सिंह ने पीड़ित से पूछताछ की। सीओ सिटी ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे से परिचित हैं। उनके बीच मारपीट हुई है। लूट के आरोप की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।