Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Young Man Dies in Bike Collision with Tractor in Prayagraj
हादसे में युवक की मौत, चालक के खिलाफ केस
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में बाबूलाल पाल के 21 वर्षीय बेटे शानू पाल की एक ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। यह घटना 20 मई को मीरापुर संग्रामगढ़ में हुई। जबकि बाइक चला रहे अजय...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 27 May 2025 03:51 PM

कुंडा। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा आनापुर गांव निवासी बाबूलाल पाल ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 20 मई की शाम उसका 21 वर्षीय बेटा शानू पाल अपने ननिहाल मीरापुर संग्रामगढ़ आया था। कुसेमर चौराहे से दवा लेकर वापस जा रहा था जैसे ही मीरापुर गांव के सामने पहुंचा। ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे उसके बेटे शानू पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे घालय अजय पाल का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।