जेठवारा में युवती और किशोर के फंदे पर लटकते मिले शव
Pratapgarh-kunda News - डेरवा/जेठवारा में मंगलवार रात एक युवती और किशोर के शव फांसी पर लटके मिले। युवती बीए की छात्रा थी, जबकि किशोर का शव बकरी बांधने के कमरे में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शवों का...
डेरवा/जेठवारा, हिंसं। इलाके के अलग-अलग गांव में मामा के घर रहने वाली युवती और एक किशोर के शव मंगलवार रात फांसी के फंदे पर लटकते मिले। युवती बीए की पढ़ाई कर रही थी, जबकि किशोर माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजन पड़ोसी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा नगर पंचायत सुरवारन का पुरवा सरायइन्द्रावत निवासी घनश्याम गुप्ता की 18 वर्षीय भांजी नैन्सी गुप्ता बचपन से ही यहां रहती थी। वह वासुदेव जनता महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार रात 10 बजे के करीब उसके मामा घनश्याम दुकान पर थे। घर पर नानी शिव कुमारी, मामी संध्या देवी ही मौजूद थीं। तभी नैन्सी ने छत के चुल्ले में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि नैन्सी दो वर्ष से बीमार चल रही थी। कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी।
...
...
बकरी बांधने के कमरे में मिला शव, हत्या का आरोप
जेठवारा थाना क्षेत्र के कनैलन का पुरवा कुटिलिया में गांव के निवासी रामआसरे के 15 वर्षीय इकलौते बेटे आदर्श उर्फ अंश का शव बकरी बांधने के कमरे में बांस के सहारे गमछे से बंधा लटकता मिला। परिजन पड़ोसी पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाने लगे।
आदर्श मंगलवार की शाम 7:30 बजे से ही घर में नहीं दिखा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। पिता रामआसरे और मां रेखा देवी रिश्तेदारी कुंडा निमंत्रण में गए थे। घर पर युवक की ममेरी भाभी विनीता, बहनें शिवानी, अंजली और गीतांजलि मौजूद थीं। देररात परिजनों ने उसे कमरे में लटका देखा। आनन-फानन में उसे नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाघराय सीएचसी भेजा, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पोस्टमार्टम में उसकी मौत फांसी से ही होने की बात सामने आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।