अतीक के कार्यालय में कभी खून तो कभी विदेशी असलहे मिले
Prayagraj News - प्रयागराज में अतीक अहमद के कार्यालय को 2008 से 2025 तक कई बार चर्चा में लाया गया। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक और उसके भाई की हत्या हुई। पुलिस ने कार्यालय में खून के धब्बे और हथियार बरामद किए। अतीक...
प्रयागराज। चकिया स्थित अतीक अहमद का कार्यालय 2008 से लेकर 2025 तक कई बार चर्चा में रहा। 2007 में बसपा की सत्ता आने के बाद अतीक अहमद के इस कार्यालय पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की थी। बीजेपी की सत्ता आई तो 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्यालय के उसे हिस्से पर बुलडोजर चलाया जो अवैध रूप से बना था। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या हो गई और 15 अप्रैल 2023 को अतीक और उसके भाई अशरफ भी मारा गया। दोनों भाइयों की मौत के बाद 27 अप्रैल को अतीक के कार्यालय में खून के धब्बे मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच कर शाहरुख नाम के एक युवक को पकड़ा। पुलिस का दावा था कि वह चोरी के इरादे से अंदर घुसा था। खिड़की से घुसने के दौरान उसके शरीर पर आई चोट से खून के धब्बे नजर आ रहे थे। वहीं इसी इमारत में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के मुंशी और चालक की निशानदेही पर पुलिस ने 72 लख रुपए विदेशी समेत 10 पिस्टल, 11 कारतूस और छह मोबाइल बरामद किए थे। पुलिस का दावा किया था कि अतीक के मुंशी ने उमेश पाल मर्डर केस में फरार अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के कहने पर उसे कार्यालय में छुपाया था। अतीक अपने इसी कार्यालय में लोगों को पकड़कर टार्चर करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।