फिल्म निर्माण से निखरेंगी प्रतिभाएं : प्रवीण शेखर
Prayagraj News - बेनहुर फोरम फॉर थियेट्रिकल आर्ट्स ने प्रयागराज में छह दिवसीय मोबाइल फिल्म निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन किया। वरिष्ठ रंगकर्मियों ने दीप प्रज्वलित किया। यह कार्यशाला 13 से 20 वर्ष के युवाओं को सीमित...

बेनहुर फोरम फॉर थियेट्रिकल आर्ट्स (बफ्टा) की ओर से छह दिवसीय मोबाइल फिल्म निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ करेलाबाग स्थित जाहिदा ऑडिटोरियम में हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रवीण शेखर, कार्यशाला निदेशक नितीश केएस व बफ्टा के संस्थापक तारिक खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। वरिष्ठ रंगकर्मी ने कहा कि प्रयागराज में फिल्म निर्माण की ऐसी कार्यशाला निश्चित रूप से प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगी। जिसमें 13 से लेकर 20 वर्ष आयु तक के युवाओं को सीमित संसाधनों के साथ फिल्म निर्माण का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का समापन 20 मई को छात्रों के जरिए बनाई गई लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ किया जाएगा।
कार्यशाला में युवाओं को निदेशक की अगुवाई में स्क्रिप्ट लेखन, शॉट ब्रेकडाउन, एक्टिंग, शूटिंग व एडिटिंग जैसी बारीकियां सिखाई जाएगी। प्रशिक्षण देने वालों में शुभम तिवारी, देवेश, सूर्य, शोभित व प्रथम वैभव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।