विद्युत उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करें अफसर : मुख्य अभियंता
Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान और राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक की। उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र समाधान और राजस्व वसूली बढ़ाने के संबंध में और ग्रीष्मकाल के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं की यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि क्षेत्रीय अधिकारी उनका फोन रिसीव नहीं करते।
कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा किए गए फोन कॉल्स को समय पर उठाया जाए। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी उपभोक्ता से ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह के शेष दिनों में पांच लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले मकान मालिकों एवं घरेलू उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करें। राजस्व प्राप्ति के लिए उन्होंने हर इलाके की समीक्षा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।