घंटों कतार में लगने के बाद मिल रहीं आधी-अधूरी दवाएं
Prayagraj News - प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद व्यवस्था में सुधार हुआ है। 13 विभागों में ओपीडी शुरू हो गई है। हालांकि, दवा काउंटर पर मरीजों को सभी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, लेकिन 3-4 दवाएं...
प्रयागराज, संवाददाता। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल की व्यवस्था में सुधार दिखने लगा है। इस क्रम में मंगलवार को 13 विभागों में सुबह आठ बजे से ओपीडी शुरू हो गई। वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ जूनियर डॉक्टर भी लगभग समय से पहुंचे। ओपीडी में डॉक्टरों की ओर से लिखी जा रहीं सभी फ्री दवाओं को लेकर एक नई समस्या हो गई है क्योंकि दवा काउंटर पर मरीजों को अभी पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, लेकिन मरीजों को संतोष इस बात का है कि जहां अधिकतर दवाएं बाहर से लेनी पड़ती थी वहीं यदि तीन-चार दवा भी सप्ताह भर के लिए मिल जा रही है तो भी राहत है।
मंगलवार को दवा काउंटर पर सुबह 8:30 बजे से ही कतार लगने लगी। सोमवार से पहले दवा कांउटर दोपहर दो बजे के बाद बंद हो जाता था वहीं अब शाम पांच बजे तक मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। इस बीच कतार में घंटों मशक्कत के बाद कम दवाएं मिलने पर मरीजों व तीमारदारों में नाराजगी भी है। उनका कहना है कि सभी दवाएं अस्पताल परिसर में ही मिलनी चाहिए। कोट--- दवा काउंटर पर मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही नई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए यूजर चार्जेज जमा करने वाले काउंटर को नई डायग्नोसिस सेंटर की बिल्डिंग में शुरू किया जाएगा। साथ ही यूजर चार्जेज के कांउटर पर दवाओं का वितरण शुरू किया जाएगा। इससे मरीजों को सहूलियत होगी।-डॉ. संतोष सिंह, मीडिया प्रवक्ता मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।