Indian Traders Boycott Turkey and Azerbaijan Amidst Tensions with Pakistan तुर्किये और अज़रबैजान का करेंगे व्यापारिक बहिष्कार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Traders Boycott Turkey and Azerbaijan Amidst Tensions with Pakistan

तुर्किये और अज़रबैजान का करेंगे व्यापारिक बहिष्कार

Prayagraj News - फोटो दिल्ली में कैट की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया निर्णय

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किये और अज़रबैजान का करेंगे व्यापारिक बहिष्कार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के वक्त तुर्किये और अजरबैजान के भारत विरोधी होने का खुलासा होने के बाद देश भर के व्यापारियों ने उनसे व्यापार न करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में 125 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने संकल्प लिया कि तुर्की और अज़रबैजान के साथ व्यापार नहीं करेंगे, इसमें यात्रा और पर्यटन भी शामिल है। उन्होंने फिल्म उद्योग से भी अपील की है कि वे तुर्की और अज़रबैजान में किसी भी प्रकार की फिल्म की शूटिंग न करें, और यदि ऐसा हुआ तो ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करेंगे।

इस सम्मेलन में देश के 24 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उन सभी ताकतों का सख्ती से विरोध करने का संकल्प लिया। प्रयागराज से पहुंचे कैट के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि व्यापारिक समुदाय ने दोनों देशों के प्रति अपनी तीव्र नाराजगी और असंतोष व्यक्त किया है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि ऐसे देशों को भारत से किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग या व्यापारिक लाभ नहीं मिलना चाहिए। व्यापारियों ने भारत सरकार की ओर से तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया, जो भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर सेवाएं प्रदान कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।