प्रमुख अधीक्षक ने ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण
Prayagraj News - प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल और डॉ. नीलम ने ट्रामा सेंटर और दवा गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया और दवाओं की...

प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल और डॉ. नीलम ने ट्रामा सेंटर और दवा गोदाम का निरीक्षण किया। सुबह 11:30 बजे ट्रामा सेंटर पहुंचे डॉ़ कमल ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। उन्होंने स्टोर प्रभारी से दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा साथ ही पुरानी बिल्डिंग में स्थित गोदाम से निर्गत की गई दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ट्रामा सेंटर में निरीक्षण के दौरान ईएमओ के कक्ष में बिना ड्रेस के बैठे एक छात्र को फटकार लगाई। कौशाम्बी से आए एक मरीज ने अधीक्षक से पैर में ड्रेंसिंग न किए जाने की शिकायत की जिसका इलाज किया गया।
इस मौके पर डॉ. अमित सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।