Investigation Underway in Airforce Engineer s Murder in Prayagraj तो क्या होली के पहले रची गई थी हत्या की साजिश..., Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestigation Underway in Airforce Engineer s Murder in Prayagraj

तो क्या होली के पहले रची गई थी हत्या की साजिश...

Prayagraj News - प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। परिजन किसी दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं। होली की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 30 March 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
तो क्या होली के पहले रची गई थी हत्या की साजिश...

प्रयागराज, संवाददाता। एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या क्यों और किसने की, यह पुलिस की तफ्तीश के बाद पता चलेगा। उनके परिजनों ने किसी भी दुश्मनी से इंकार किया है। कार्यालय से लेकर परिवार तक में कोई विवाद सामने नहीं आया है। अब सवाल ये है कि फिर उनकी हत्या क्यों हुई? कहीं ऐसा तो नहीं कि होली से पहले ही उनकी हत्या की साजिश रची गई। ऐसा हम नहीं बल्कि उनके घर पर होली की रात हुई घटना के बाद से चर्चा शुरू हुई है।

पुलिस ने वारदात के बाद जांच शुरू की तो पता चला कि होली की रात परिजनों के साथ इंजीनियर सो रहे थे। उसी रात में दो अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोला था। उनकी मंशा तो पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि घर में घूसने की कोशिश करते ही परिजनों की नींद खुल गई। शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। दोनों कौन थे और क्यों अंदर आना चाहते थे, यह पता नहीं चला। इंजीनियर और उनकी फैमिली तो लगा कि चोर थे। घर में चोरी का प्रयास करने आए थे। सतर्कता के तहत उन्होंने सुरक्षा बढ़ाई और घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। इस प्रकरण में उन्होंने कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया था। हां, ये चर्चा है कि विभाग के लोगों को इस प्रकरण की जानकारी दी गई थी।

इस वारदात के ठीक 15 दिन बाद अचानक से एक युवक आया और घर में घुसने की कोशिश की। ऐसा लग रहा है कि जैसे उसे घर के बारे में पूरी जानकारी थी। तभी वह पहले से सतर्क था। हमलावर को पता था कि वह दरवाजा खटखटाने पर खिड़की खोलेंगे। वह दरवाजा नॉक करते ही खिड़की के पास असलहा लेकर तैयार था। जैसे ही खिड़की खुली, उसने इंजीनियर के सीने में गोली मार दी। एक गोली ही जानलेवा साबित हुई।

बॉक्स

पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाली। इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की हत्या से पूर्व हमलावर ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिये थे। लेकिन उसके अलावा अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक नकाबपोश हमलावर नजर आया। उसने टोपी पहनी थी। चेहरा रूमाल से ढका था। दिन भर की जांच के बाद पता चला कि हमलावर अकेले ही पहुंचा था। एयरपोर्ट के अंदर पहुंचने के लिए उसने एक पेड़ का सहारा लिया। दीवार के पास एक पेड़ थोड़ा बाउड्री की तरफ झुका था। वह पेड़ पर चढ़ा और टहनी की मदद से दीवार पर पहुंचा। वहां से कूदकर एयरफोर्स परिसर के अंदर घुस गया। इसके बाद आसानी से इंजीनियर के घर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। हमलावर आते और जाते वक्त फुटेज में नजर आया। उसके हुलिया की मदद से शहर के अन्य जगहों पर लगे कैमरों से जांच की जा रही है कि वह किस रास्ते से वहां पहुंचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।