मूट कोर्ट: क्वार्टर फाइनल में चुनी गईं चार टीमें
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से आयोजित ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता में चार टीमों को क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल के लिए चुना...
प्रयागराज। निज संवाददाता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से आयोजित ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता में चार टीमों को क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल के लिए चुना गया। डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस सिंह ने बताया कि शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठ संस्थान ने प्रतिभाग किया। इनमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी औरंगाबाद, रिजवी लॉ कॉलेज मुंबई, बेनेट यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विवि, भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अैर मणिपाल यूनिवर्सिटी सिक्किम ने जगह बनाई। प्रो. सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्णयों का गंभीरता से अध्ययन करने के बाद घंटों जिरह की। रिजवी लॉ कॉलेज, बेनेट यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम विवि और भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज को सेमीफाइनल के लिए चुना गया। निर्णायक मंडल में भोपाल विवि से प्रो. मोना पुरोहित, मुंबई विवि से प्रो. प्रिया साह, राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से प्रो. स्कंद पांडेय के अलावा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड अपूर्व भुवनेश अवस्थी, राजीव राय और दिव्यांशु श्रीवास्तव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।