दरोगा की पत्नी गुहार लगाती रही और पुलिस ने कटवा दी पेड़ की डालियां
Prayagraj News - दरोगा की पत्नी रेखा देवी ने आम के हरे पेड़ को कटने से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन थरवई पुलिस और वन विभाग ने आदेश के तहत पेड़ की डालियों को काट दिया। रेखा का कहना है कि पड़ोसी...

दरोगा की पत्नी आम के हरे पेड़ को कटने से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाती रही, लेकिन थरवई पुलिस और वन विभाग की टीम ने मंगलवार को पेड़ को काफी हद तक कटवा दिया। थरवई थाने के फैजुल्लापुर हेतापट्टी गांव की रेखा देवी के पति धर्म चंद्र पुलिस विभाग में दरोगा हैं। वर्तमान में बनारस में तैनात हैं। रेखा ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई कि पड़ोसी अधिकारियों को गुमराह करके मेरे हरे आम के पेड़ को कटवाना चाह रहे हैं। इधर, मंगलवार को थरवई थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। हरे आम के पेड़ की डालियों को मशीन से कटवा दिया। केवल तना रह गया। रेखा देवी ने विरोध किया तो पुलिस ने थाने में शिकायत करने को कहा। इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम ने बताया कि एसडीएम फूलपुर के आदेश पर आम के हरे पेड़ की डालियों को कटवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।