Police Raid Uncovers Fake Mobil Oil and Auto Parts in Tharwai Area थरवई में दुकानों पर छापा, नकली मोबिल और ऑटो पार्ट्स बरामद, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Raid Uncovers Fake Mobil Oil and Auto Parts in Tharwai Area

थरवई में दुकानों पर छापा, नकली मोबिल और ऑटो पार्ट्स बरामद

Prayagraj News - थरवई थानाक्षेत्र में पुलिस और कंपनी की टीम ने छापे में 81 लीटर नकली मोबिल ऑयल और लाखों रुपये के नकली ऑटो पार्ट्स बरामद किए। छापेमारी छविराम ऑटो सर्विस, राजू ऑटो गैरेज और सनी ऑटो पार्ट्स पर की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
थरवई में दुकानों पर छापा, नकली मोबिल और ऑटो पार्ट्स बरामद

फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थानाक्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल और ऑटो पार्ट्स की बिक्री की सूचना पर कंपनी की टीम और थरवई पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली मोबिल और ऑटो पार्ट्स बरामद किए। इस दौरान तीन दुकानों से कुल 81 लीटर नकली मोबिल ऑयल कैस्ट्रोल एक्टिव (900 एमएल पैक) और लाखों रुपये के टीवीएस कंपनी के नकली ऑटो पार्ट्स बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थरवई थानाक्षेत्र के पैगंबरपुर चौराहा स्थित छविराम ऑटो सर्विस, राजू ऑटो गैरेज और सनी ऑटो पार्ट्स पर मंगलवार शाम पांच बजे छापामारी की गई। छापे में टीवीएस कंपनी के नकली हैंडल लॉक, क्लच प्लेट, ब्रेक शू, टाइमिंग चेन सहित कई पार्ट्स बरामद हुए।

टीवीएस कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर देवेंद्र प्रताप सिंह और पीयूष कुमार ने थरवई पुलिस को सूचना दी थी कि क्षेत्र में नकली ऑटो पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम ने बताया कि कम्पनी के मैंनेजर कि तहरीर पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।