असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
Prayagraj News - शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की।...

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न देने के खिलाफ शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा रद्द करो, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा नहीं चलेगा, नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करो, परीक्षा की समयबद्ध जांच कर पुनः पारदर्शी, सिलेबस अनुरूप परीक्षा कराओ आदि नारे लगाए। एक मई को आयोग पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि एसटीएफ की ओर से नकल माफिया को पकड़े जाने का मामला सबके सामने है। इस अवसर पर मनीष कुमार, विक्रमादित्य, अरुण चौबे, सुशील पटेल, सौरभ, लालता प्रसाद, बृजेश, प्रवीण यादव, नंद किशोर, अनूप मिश्रा, मंजू सिंह, सोनम राय, सरिता त्रिपाठी, आलोक कुमार, अमित मौर्य, जीतेंद्र कुमार, भानु, प्यारेलाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।