आरटीओ ने 44 ई-रिक्शा पर की कार्रवाई
Prayagraj News - आरटीओ ने एक अप्रैल से ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान शुरू किया। एआरटीओ अलका शुक्ला ने ई-रिक्शा चालकों की जांच की, जिसमें एक नाबालिग भी पकड़ा गया। अभियान में 12 ई-रिक्शा सीज किए गए और 32 का चालान किया...

आरटीओ ने एक अप्रैल यानी मंगलवार से ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की। एआरटीओ अलका शुक्ला ने शहर के विभिन्न इलाकों में ई-रिक्शा चालकों की जांच शुरू की। एक नाबालिग भी पकड़ा गया, जिसके पास ई-रिक्शा का पेपर नहीं था। सुबह से शाम तक चले इस अभियान में कुल 12 ई रिक्शा सीज किए और 32 का चालान किया। गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि थानों में इसे रखने के लिए जगह नहीं थी। ऐसे में पकड़े जा रहे ई-रिक्शा को फिलहाल जीआईसी परिसर में रखा जा रहा है। वहां पर सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। यातायात नियमों की जानकारी न होने से विपरीत दिशा में ई-रिक्शा लेकर घूस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर एक से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।