मुआवजे की मांग को लेकर भड़के छात्र, हंगामा
Prayagraj News - प्रयागराज में यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के बाद छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। छात्रों का आरोप...
प्रयागराज। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी छात्र अमन यादव की बीते दिनों यमुना में डूबने से हुई मौत गई थी। परिजनों को मुआवजा दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को फिर छात्र भड़क गए। सुबह दस बजे छात्र परिसर में पहुंचकर कॉलेज प्रशासन का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। उधर छात्रों का आरोप है कि सोमवार को अमन के पिता के मुट्ठीगंज थाने पहुंचे, तो पुलिस बयान न लेकर टरकाने में लगी है। इससे भी छात्रों में काफी नाराजगी है। बीते बुधवार को यमुना में डूबने से अमन की मौत के बाद छात्रों ने गुरुवार को कैंपस में जमकर हंगाम किया था। इसके बाद छात्रों की मांग पर एनसीसी एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) और डीएसडब्ल्यू प्रो. अजिन रे को पद से हटाया दिया गया था। देर रात पुलिस ने एएनओ प्रो. अजिन रे व चार ट्रेनर के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।