Successful Brain Surgery on 10-Year-Old Girl Using Advanced Endoscopic Technique एसआरएन अस्पताल में जटिल ऑपरेशन कर बच्ची को दिया नया जीवन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSuccessful Brain Surgery on 10-Year-Old Girl Using Advanced Endoscopic Technique

एसआरएन अस्पताल में जटिल ऑपरेशन कर बच्ची को दिया नया जीवन

Prayagraj News - एसआरएन अस्पताल में 10 वर्षीय बालिका का जटिल मस्तिष्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। दो साल से मेनिन्जोएंसेफॉलोसिल बीमारी से पीड़ित बालिका को नाक के रास्ते एंडोस्कोपिक तकनीक से नया जीवन मिला। ऑपरेशन टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
एसआरएन अस्पताल में जटिल ऑपरेशन कर बच्ची को दिया नया जीवन

एसआरएन अस्पताल में मंगलवार को 10 वर्षीय बालिका के मस्तिष्क का जटिल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया गया। एंडोस्कोपिक ट्रांसनेजल की उन्नत तकनीक से किए गए इस सफल ऑपरेशन से अस्पताल की स्पेशलिटी सेवाओं को नया आयाम मिलेगा। कौशाम्बी की रहने वाली बालकिा दो साल से मेनिन्जोएंसेफॉलोसिल बीमारी से पीड़ित थी। इस बीमारी में मस्तिष्क की झिल्लियां नाक के रास्ते बाहर आ जाती हैं। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए बालिका को इलाज के लिए एसजीपीजीआई और एम्स में रेफर किया गया था। लेकिन एसआरएन अस्पताल में ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन जैन व न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. सत्यदेव पांडेय के निर्देशन में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन टीम में ईएनटी विभाग के डॉ. राम सिया सिंह, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. संकल्प केसरी, डॉ. आनंद प्रकाश, न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ. यतेन्द्र शुक्ल और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. मुक्तेश सिंह शामिल रहे। डॉ. सत्यदेव पांडेय के अनुसार यह ऑपरेशन नाक के रास्ते एंडोस्कोप के माध्यम से किया गया, जिससे ब्रेन को खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी। मरीज अब स्वस्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।