सड़क दुर्घटना में प्रधान के भतीजे की मौत
Prayagraj News - थरवई थाने के शीतलपुर टिकरी गांव के प्रधान के भतीजे दीनानाथ यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह वाराणसी से लौटते समय बस से टकरा गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने...

थरवई थाने के शीतलपुर टिकरी गांव के प्रधान के भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शीतलपुर टिकरी के प्रधान बब्बू यादव का 35 वर्षीय भतीजा दीनानाथ यादव मां-बाप का इकलौता पुत्र था। दीनानाथ उर्फ पप्पू मंगलवार को संगम से तीन गाड़ियों से वाराणसी के लिए सवारियां लेकर गए थे। लौटते समय थरवई थाने के बसमहुआ गांव के सामने हाईवे पर खड़ी बस से पीछे से स्विफ्ट डिजार कार टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे चल रही दोनों गाड़ी भी रुक गईं। दीनानाथ कार का गेट खोलकर खुद बाहर आया और बताया की सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है। मुंह से कुछ ब्लड आने लगा था। साथी परिजनों को सूचना देते हुए फाफामऊ के निजी अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीनानाथ की शादी करीब आठ साल पहले सीमा के साथ हुई थी अभी कोई बच्चा नहीं है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर फाफामऊ घाट पर बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।