Tribute Ceremony Held for Advocate Umesh Pal and Security Personnel on Second Death Anniversary नम आंखों से उमेश पाल को दी गई श्रद्धांजलि , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTribute Ceremony Held for Advocate Umesh Pal and Security Personnel on Second Death Anniversary

नम आंखों से उमेश पाल को दी गई श्रद्धांजलि

Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या के दो साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर परिवार और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उमेश पाल की पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
नम आंखों से उमेश पाल को दी गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वर्ष 2023 में सरेआम अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह की अतीक गैंग ने हत्या कर दी थी। सोमवार को घटना के दो साल पूरे होने पर सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में द्वितीय पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिजनों संग जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों ने अधिवक्ता उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

सबसे पहले उमेश पाल की पत्नी जया पाल और सास शांति देवी ने दिवंगत उमेश पाल और दोनों सिपाहियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जया पाल ने कहा कि उमेश पाल ने सच्चाई की लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों सिपाहियों की शहादत को भी नमन किया। कार्यक्रम में दोनों शहीद सिपाहियों के परिजन भी पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व सांसद अयोध्या पाल, विनोद सोनकर, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत पाल, संजय गुप्ता, मुखलाल पाल, दिलीप पाल, राहुल मिश्रा, विक्रम सिंह, अनिल केसरवानी, सत्यम, रामचंद्र पाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।