Dengue Awareness Program Held at AIIMS Community Health Initiative डेंगू से बचाव को एम्स के डॉक्टरों ने जागरूक किया, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsDengue Awareness Program Held at AIIMS Community Health Initiative

डेंगू से बचाव को एम्स के डॉक्टरों ने जागरूक किया

Raebareli News - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू से बचाव और इलाज के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को डेंगू की पहचान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSat, 17 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू से बचाव को एम्स के डॉक्टरों ने जागरूक किया

सलोन,संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों को डेंगू से बचाव और इलाज के बारे में जागरूक किया गया। इसमें एएनएम और आशा बहू को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ जांच और इलाज के बारे में जानकारियां दे। सामुदायिक स्वाथ्स्य केन्द्र में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंची एम्स के डॉक्टरों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू के बचाव और इलाज के बारे में जागरूक किया। डॉक्टरों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव तथा डेंगू की पहचान को बताया गया।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को डेंगू से निपटने के लिए शपथ दिलाई गई। डॉ अभय सिंह ने बताया कि बरसात का सीजन आ रहा है जिससे बरसात का पानी खाली पड़े टायर, गमला, गड्ढे में भर जाता है। इसमें एडीज मच्छर का लार्वा भरे हुए पानी में पैदा हो जाते हैं। इस एडीज मच्छर के काटने से डेंगू रोग हो जाता है। यदि समय रहते हुए इसकी रोकथाम कर ली जाए तो मरीज की जान बच सकती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने कूलर का पानी बीच-बीच में बदलते रहे तथा घर के आसपास सफाई पर ध्यान दें। यदि घर के आसपास गड्ढे हैं तो उसे मिट्टी से पाट दें जिसमें उसमें पानी का भराव ना हो सके। इस मौके पर डॉक्टर आयुषी गोयल, नंदिनी, अमित सिंह, शुभकरण समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।