SDM threatens farmer in Rae Bareli रायबरेली में एसडीएम ने किसान को धमकाया, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsSDM threatens farmer in Rae Bareli

रायबरेली में एसडीएम ने किसान को धमकाया

Raebareli News - सलोन के एसडीएम आशीष कुमार सिंह का एक किसान को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो में वे पूरे कुशल मजरे करेमुआ के किसान राम सजीवन यादव को धमका रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 18 Nov 2019 09:35 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली में एसडीएम ने किसान को धमकाया

रायबरेली। हिन्दुस्तान संवाद

सलोन के एसडीएम आशीष कुमार सिंह का एक किसान को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ऑडियो में वे पूरे कुशल मजरे करेमुआ के किसान राम सजीवन यादव को धमका रहे हैं। किसान राम सजीवन यादव का कहना है कि भूमि संख्या 294 उसकी पत्नी फूलपती के नाम है। इस भूमि से होकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 74 लाख की लागत से सड़क निकाल रहा है। सड़क में उसकी नौ बिस्वा जमीन जा रही है। उसने इसके लिए स्टे ले लिया है। किसान का कहना है कि यदि उसे जमीन के बदले अन्यत्र जमीन या उचित मुआवजा मिले तो उसे सड़क निकालने में कोई आपत्ति नहीं है। एसडीएम सलोन आशीष कुमार सिंह का कहना है कि वे कई बार किसान को बुला चुके हैं कि जमीन की नाप जोख करा दी जाए। उसका जो भी पक्ष हो उनके सामने रखे, उस पर विचार किया जाएगा। टीम नाप करने मौके पर गई, तो वहां भी रामसजीवन नहीं आए। फोन करने पर वह मोबाइल दूसरे को दे देते हैं। इसी वजह से मुझे कुछ गुस्सा जरूर आया। मैं कभी किसी से अभद्र व्यवहार नहीं करता हूं। फिलहाल पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने जांच एडीएम प्रशासन राम अभिलाष को सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।