Kunal Shadangi Advocates for Technical and Fintech Universities in Jharkhand कुणाल ने मंत्री सुदिव्य से की मुलाकात, फिनटेक विवि की मांग, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKunal Shadangi Advocates for Technical and Fintech Universities in Jharkhand

कुणाल ने मंत्री सुदिव्य से की मुलाकात, फिनटेक विवि की मांग

जमशेदपुर में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू से मुलाकात की और पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला के लिए टेक्निकल और फिनटेक यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की। उन्होंने ट्राइबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
कुणाल ने मंत्री सुदिव्य से की मुलाकात, फिनटेक विवि की मांग

जमशेदपुर। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू से मुलाकात कर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के तकनीकी संस्थानों के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी और फाइनेंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्सों के लिए फिनटेक यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने जिले में स्वीकृत ट्राइबल यूनिवर्सिटी में कुलपति (वीसी) की नियुक्ति जल्द करने की अपील भी की। मुलाकात के दौरान कुणाल षाड़ंगी ने महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना की कमी और पढ़ाई को लेकर आ रही चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा इनके समाधान का आग्रह किया। मंत्री सुदिव्य सोनू ने आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा विभाग के पास जिले के महाविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीपीआर तैयार है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध होने की स्थिति में टेक्निकल और फिनटेक यूनिवर्सिटी की स्थापना पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।