Ram Darbar will open for devotees in Ayodhya temple on June 6 अयोध्या मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेगा राम दरबार, ट्रस्ट ने बताई तारीख, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ram Darbar will open for devotees in Ayodhya temple on June 6

अयोध्या मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेगा राम दरबार, ट्रस्ट ने बताई तारीख

अयोध्या में राम मंदिर में अगले महीने राम दरबार स्थापित किया जाएगा। जिसे श्रद्धालुओं के लिए छह जून से खोला जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक राम दरबार का कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा नहीं होगा।

Pawan Kumar Sharma भाषा, अयोध्याWed, 9 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेगा राम दरबार, ट्रस्ट ने बताई तारीख

अयोध्या में राम मंदिर में अगले महीने राम दरबार स्थापित किया जाएगा। जिसे श्रद्धालुओं के लिए छह जून से खोला जाएगा। हालांकि यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा नहीं होगा। मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी है। यह आयोजन, 2020 में शुरू हुए मंदिर निर्माण के पूरा होने से भी जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 2024 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, “राम लला की प्राण प्रतिष्ठा इस मंदिर के भूतल पर 2024 में हो चुकी है। अब राजा राम को प्रथम तल पर राम दरबार में विराजमान कराने की बारी है। ऐसा अनुमान है कि भगवान राम, उनके भाइयों और माता सीता की प्रतिमाएं अयोध्या पहुंचेंगी और 23 मई को मंदिर के प्रथम तल पर इन्हें स्थापित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “जब भगवान राम की प्रतिमा उनके दरबार में स्थापित होगी तो स्वभाविक है कि एक धार्मिक समारोह के बाद ही यह होगा। यहां पूजा होगी, लेकिन इसे प्राण प्रतिष्ठा कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा पहले ही हो चुकी है। हां, राम दरबार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पूर्व अलग अलग तरह की पूजा होगी। यह पूजा पांच जून को संपन्न होगी।” उन्होंने आगे कहा कि 23 मई और पांच जून की तिथियों का अपना ज्योतिषीय योग है। इसलिए 23 मई को स्थापना करने और पांच जून को पूजा संपन्न होने के बाद राम दरबार को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय किया गया है। करीब पांच फुट की भगवान राम की प्रतिमा जयपुर में सफेद संगमरमर से तैयार की गई है और इसे राम दरबार में स्थापित किया जाएगा। यहां सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की भी प्रतिमाएं होंगी।

ये भी पढ़ें:ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जौनपुर में साढ़े 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
ये भी पढ़ें:घर-घर जाकर बताएं संघ की 100 वर्ष की यात्रा, मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से की अपील
ये भी पढ़ें:5 बार नसबंदी, ढाई साल में 25 बार बनी मां; आगरा की महिला की गजब कहानी

यह पूछे जाने पर क्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसा कोई बड़ा आयोजन होगा, उन्होंने कहा, “इन पहलुओं पर राम मंदिर न्यास द्वारा निर्णय किया जाएगा। हालांकि यह उतने बड़े (प्राण प्रतिष्ठा) स्तर का नहीं होगा। छह जून तक राम मंदिर के बाहर महर्षि वाल्मीकि मंदिर जैसे अन्य सात मंदिर पूरे हो जाएंगे।”