पुलिस ने 21 साल से लापता हिस्ट्रीशीटर का किया सत्यापन
Rampur News - थाना पुलिस ने 21 साल से लापता हिस्ट्रीशीटर बब्बू उर्फ मंजूर उर्फ मशकूर को मुरादाबाद के मोहल्ला करूला जैन्तीपुर से पकड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के...

थाना पुलिस ने एक्कीस साल से लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटर को तलाश कर सत्यापन किया और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरियागढ़ गांव निवासी बब्बू उर्फ मंजूर उर्फ मशकूर थाने के रिकाॅर्ड में हिस्ट्रीशीटर है।जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट,चोरी,डकैती व गौकशी जैसे गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। पिछले 21वर्षो से लापता था। थाने के अभिलेख में भी उसे लापता दर्शाया गया था।गांव में जाने पर भी ग्रामीणों के साथ ही परिजनों से भी यही जानकारी मिलती थी कि वह पिछले कई वर्षों से घर पर नहीं है।रविवार
को पुलिस ने लापता हिस्ट्रीशीटर बब्बू उफ मंजूर उर्फ मशकूर को मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला करूला जैन्तीपुर से पकड़ लिया और थाने में लाकर आवश्यक पूछताछ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।