हाईवे पर जान लेवा अवैध कट से मुक्ति मिलने की उम्मीद
Rampur News - जिलाधिकारी ने हाईवे ऑथरिटी को एक पत्र लिखा है जिसमें अवैध कटों को बंद कराने का अनुरोध किया गया है। यातायात पुलिस ने भी इस मुद्दे को उठाया था। अवैध कटों के कारण हर साल कई हादसे होते हैं और सैकड़ों लोग...

हाईवे पर अवैध कटों को लेकर जिलाधिकारी ने हाईवे ऑथरिटी को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सर्वे कराकर अवैध कटों को बंद कराया जाए। वहीं, यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कहा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अवैध कट बंद कराने का मुद्दा उठाया था। अब डीएम के पत्र के बाद हाईवे ऑथरिटी ने अवैध कटों को बंद कराने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। दिल्ली-लखनऊ हाईवे रामपुर से होकर गुजरता है। इस हाईवे से होकर प्रति दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। हाईवे फोरलेन का है, लिहाजा वाहनों की गति भी अच्छी खासी होती है। लेकिन, हाईवे ऑथरिटी ने मिलक तक बनाए गए हाईवे में मिलक,भड़पुरा,धमोरा,मोगा ढाबा पर वाहनों के लिए कट बनाए है। ऐसे वाहन चालकों को घूमकर जाना न पड़े। डिवाइडर पर पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही वाहन चालकों ने धमोरा, मेघानगला, दुगनपुर, लोहा, शहजादनगर, शंकरपुर और भंडपुरा गांव के सामने अवैध कट बना लिए है। ऐसे में अगर कोई बाइक या अन्य कोई दूसरा वाहन कट से निकलकर दूसरी ओर की सड़क पर आने की कोशिश करता है तो सामने से आ रहे वाहन के चालक को वह दिखाई नहीं देता है। नजदीक आने पर वाहन दिखाई देता है, ऐसे में हादसे की प्रबल संभावना होती है। इस वजह से कई हादसे हुए भी हैं कि तेजी गति से आ रहा वाहन कट से निकल रहे वाहन को टक्कर मारकर निकल जाता है। जिस कारण प्रतिवर्ष दो सौ लोग अपनी जान गवां देते है। इसी को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने भी हाईवे ऑथरिटी को एक पत्र लिखा। जिसमें कहा कि हाईवे पर बनाए गए अवैध कटों से प्रतिदिन हादसे हो रहे है। इन हादसों से कई लोगों की जान तक जा चुकी है। पत्र के बाद हाईवे ऑथरिटी ने हाईवे पर बनाए गए अवैध कट को बंद कराने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है।
-यातायात पुलिस की ओर से भी हाईवे पर बनाए गए अवैध कटों को बंद कराने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जानकारी में आया है कि हाईवे ऑथरिटी ने अवैध कट बंद कराने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है।
-विजेंद्र्र सिंह, यातायात प्रभारी
-हाईवे पर जितने अवैध काट हैं वह नेशनल हाईवे के अंतर्गत आते हैं। हमने उनसे संपर्क कर कट बंद करने का अनुरोध किया है। शहर में गांधी समाधि के नजदीक दो अवैध कट बंद कराए जा चुके हैं।
-गौरव सिंह अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।