कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में हुआ मीना मंच का पुनर्गठन
Rampur News - रामपुर के चमरौआ ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में मीना मंच का पुनर्गठन किया गया। इसमें तीनों कक्षाओं से एक-एक पावर एंजेल का चयन किया गया। मीना मंच का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व...

रामपुर। चमरौआ ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में सुगमकर्ता रीना कुमारी के नेतृत्व में मीना मंच का पुनर्गठन किया गया। इसके अंतर्गत तीनों कक्षाओं से एक -एक पावर एंजेल का चयन किया गया,और पावर एंजेल के कार्यों के बारे में चर्चा की गई। मीना मंच का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व एवं अभिव्यक्ति की क्षमता को विकसित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मीना मंच बालिकाओं को विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। चलचित्र एवं मीना की कहानियों के माध्यम से बच्चों को मीना मंच के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कक्षा छह की पावर एंजेल दीक्षा,कक्षा सात की पावर एंजेल साधना, कक्षा आठ की पावर एंजेल दीक्षा यादव को बनाया गया और मीना मंच की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रियांशी,जूली,महिमा, सुरभि,प्रियंका का चयन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।