आजम से जुड़े केस में 20 मार्च को होगी सुनवाई
Rampur News - रामपुर में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दो मामलों में सुनवाई वकीलों की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी। अब इन मामलों की अगली सुनवाई 7 और 20 मार्च को होगी। आजम खां के खिलाफ...

रामपुर। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और जमानत पर रिहा हुए उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दर्ज दो-दो मामलों में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इन मामलों की अगली सुनवाई सात व 20 मार्च को होगी। सपा नेता आजम खां के खिलाफ अजीमनगर थाने में सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। अब इस मामले की सुनवाई बीस मार्च को होगी। वहीं, सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन इस मामले में भी सुनवाई नहीं हो सकी। दो पैन कार्ड मामले में अब्दुल्ला के साथ ही सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं, जबकि पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आजम को ही आरोपी बनाया गया है। इन दोनों मामलों में अब सात मार्च को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।