Inspection of Hospitals in Dadhiyal Exposes Illegal Operations and Poor Hygiene एसडीएम ने फर्जी अस्पतालों पर मारा छापा, मचा हड़कंप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsInspection of Hospitals in Dadhiyal Exposes Illegal Operations and Poor Hygiene

एसडीएम ने फर्जी अस्पतालों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

Rampur News - टांडा के चौकी नगर पंचायत दढ़ियाल में शुक्रवार को श्री साईं हॉस्पिटल और ए एस एम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। श्री साईं हॉस्पिटल में वैध दस्तावेज नहीं मिले और साफ सफाई की स्थिति खराब थी। ए एस एम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने फर्जी अस्पतालों पर मारा छापा, मचा हड़कंप

थाना टांडा के चौकी नगर पंचायत दढ़ियाल क्षेत्र में शुक्रवार को टांडा बाजपुर रोड स्थित श्री साईं हॉस्पिटल व ए एस एम हॉस्पिटल का एम ओ आई सी टांडा सी एच सी अधीक्षक सतवीर सिंह एस डी एम टांडा कुमार गौरव की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। मौके पर श्री साई हॉस्पिटल मे संचालन सम्बन्धित वैध दस्तावेज पाए गए। तथा कोई भी डॉक्टर अस्पताल में तत्समय नहीं पाया गया। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में थी। इसके उपरांत काशीपुर रोड स्थित ए एस एम अस्पताल का निरीक्षण किया गया। कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये गये। और न ही कोई डॉक्टर मोके पर मिला। दो मरीज मौके पर पाए गये। उचित साफ सफाई व्यवस्था नही पाई गयी। हॉस्पिटल की जांच की सूचना मिलने पूरे दढ़ियाल में आग की तरह फैल गई। ओर दढ़ियाल में सभी अन्य अवैध रूप से चल रहे फर्जी अस्पताल मौके पर बन्द कर के फरार हो गए। अनियमित्ताओ के सम्बंध मे नोडल आफिसर (प्राइवेट अस्पताल) द्वारा पृथक से कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।