अच्छे अंक पाने पर छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित
Rampur News - किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित होने के अवसर पर दिलीप सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।...

किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कार्यक्रम का शुभारंभ दिलीप सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। परीक्षा परिणाम में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति वर्मा शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, विहान सिंह 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और आयांश बाबू ने 99.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान अर्जित सक्सेना,सांई सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य शिवांश सक्सेना, किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य,सिद्धांत मिश्रा, उप प्रधानाचार्या सोनाक्षी दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।