पंजाब की मोहाली पुलिस दिलाएगी मेहनाज को इंसाफ
Rampur News - पंजाब की मोहाली पुलिस ने मेहनाज के हत्यारोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पति और ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की थी और हत्या से एक दिन पहले पति ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने...

पंजाब की मोहाली पुलिस मेहनाज के हत्यारोपियों को जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजेगी। पुलिस ने पति समेत दो अन्य के खिलाफ विवेचना शुरू कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अलावा पंजाब पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तलब की है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव निवासी निजामुद्दीन की शादी गांव की ही मेहनाज के साथ हुई थी। निजामुद्दीन पंजाब के मोहाली शहर में बिरयानी का होटल चलाता था। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों पंजाब में ही रहने लगे। ससुराल वाले विवाहिता से 10 लाख की डिमांड करते थे। डिमांड के चलते आए दिन पति समेत अन्य ससुराल वाले विवाहिता के साथ मारपीट करते थे।
हत्या से एक दिन पूर्व पति ने ससुराल फोन कर विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी थी। अगले दिन पति ने विवाहिता की मौत की सूचना उसके मायके वालों को दी तो कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मायके वाले पंजाब के लिए रवाना हो गए। जबकि पति शव लेकर नगलिया गांव पहुंच गया। विवाहिता के शव पर चोट के निशान देख मायके वाले भड़क गए और हंगामा करने लगे। अजीमनगर पुलिस ने विवाहिता का पोस्टमार्टम कराया और शव को मायके वालो के हवाले कर दिया था। अजीमनगर पुलिस ने मामले को लखनौर सेक्टर 78 थाना मुहाना जनपद मोहाली पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को पंजाब पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने अपने बयान दर्ज कराए। पंजाब पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कब्जे में ले ली है। विवाहिता के परिजनों को पुलिस ने आश्वासन दिया जल्दी ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।