सोना तस्कर : पूछताछ के बाद पुलिस ने दो को छोड़ा, परिजनों में खुशी
Rampur News - टांडा में सऊदी अरब से लौटे जाहिद और नावेद को पुलिस ने सोमवार को रिहा किया। वे दिल्ली एयरपोर्ट से लौटते समय बदमाशों द्वारा अगवा कर लिए गए थे। बदमाशों ने चार अन्य लोगों के पेट से सोना निकालने की कोशिश...

टांडा। सऊदी अरब से काम करके लौटे जाहिद और नावेद को मूंढापांडे पुलिस ने सोमवार की शाम को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। उनके घर लौट आने से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। मोहल्ले और रिश्तेदार मिलने के लिए आ रहे हैं। 23 मई शुक्रवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट से टांडा आ रहे नगर के कार सवार छह लोगों को बदमाशों ने दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास रुकवाकर लिया था। बदमाशों द्वारा असलहों के बल उन्हें अगवा कर लिया गया था और एक फार्म हाउस में ले जाने के बाद उनके पेट में सोना होने की बात को लेकर बदमाश पेट से सोना निकालने की तैयारी कर रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने समय रहते सभी छह लोगों को बदमाशों के चुंगल से बचा लिया था और सभी छह लोगों को पुलिस अपने साथ ले गई। संदेह होने पर पुलिस ने सभी छह लोगों का अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें टांडा के मोहल्ला तन्डोला निवासी नावेद और भब्बलपुरी निवासी जाहिद को छोड़कर अन्य चार मोहल्ला रांड शाने आलम, युसुस चौक निवासी अजहरुद्दीन, मत्तलिब, नज्जुपुरा निवासी जुल्फिकार सहित चारों के पेट में सोना होने पर अस्पताल में सोना निकाला गया। पुलिस ने चारों सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भी भेज दिया। वहीं पुलिस द्वारा नावेद और जाहिद को सोमवार की की शाम को छोड़ दिया। दोनों अपने अपने घर आ गए हैं। चार दिनों से दोनों के घर आने की राह तक रहे परिवार बालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नावेद और जाहिद सहित दोनों ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से कार से अपने घर आ रहे थे कि यह घटना घट गई और पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था। चारों के पेट में सोना होने की पता चलने पर पुलिस ने चारो को अलग कर दिया हम दोनों से अलग पूछताछ की गई। आरोप सिद्ध न होने पर पुलिस ने हमें छोड़ दिया है। सोना तस्करों के खुलासे से टांडा में मची खलबली टांडा। पेट में सोना छिपाकर लाने की जानकारी होने पर बदमाशों द्वारा शुक्रवार की शाम को सोना तस्करों को असलाहों के बल और बंधक बना लिया था। पुलिस की सक्रियता के चलते सभी को बदमाशों के चुंगल से बचा लिया गया था। उसके बाद लगातार पुलिस द्वारा सोना तस्करों से पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने टांडा के नौ लोगों के नाम का जिक्र किया कि वह नगर के कुछ लोगों के लिए काम करते है वह उन्हें सोना तस्करी करने के लिए भेजते हैं इसके बदले खाना पीना, रहना, आना जाना सब उन्हीं लोगों का होता है। सोना तस्करों ने नगर के हाजीपुरा के जाहिद, पड़ाव के रिजवान, आजादनगर के मोहम्मद हारून, हाजीपुरा के हाजी शरीफ, हाजी अनीस, रांड के वसीम, ननजुपुरा के गुड्डू, टांडा के पप्पू के नाम उजागर किये है। जिससे नगर क्षेत्र में खलबली मच गई है। मुरादाबाद पुलिस नगर में बार बार आने से और छापे मारी से लोग दहशत में है। पुलिस द्वारा कई लोगों को अब तक पूछताछ के लिए ले जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।