राज्य महिला आयोग की सदस्य कल स्वार में करेंगी जनसुनवाई
Rampur News - राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी 28 मई को तहसील स्वार के सभागार में महिला जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान महिलाओं की उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतें सुनी जाएंगी और विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा।...

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी कल 28 मई को तहसील स्वार के सभागार में महिला जनसुनवाई करेंगी। महिला जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की विभिन्न प्रकार की उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों एवं समस्याओं को सुनेंगी, इसके बाद महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित जनपद के विभिन्न संस्थान जैसे सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बालिका, महिला गृह व आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगी। राज्य महिला आयोग के स्तर से जनसुनवाई एवं महिलाओं व बालिकाओं से जुड़े संस्थाओं के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यही है कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर प्रभावी रोकथाम हो और दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।