Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspicious Death of Young Man in Daniyapur Family Blames Each Other
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, दोनों पक्षों ने लगाए आरोप
Rampur News - दानियांपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह मायके में रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि युवक अवसाद में था। उसे बेहोशी की हालत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 4 May 2025 04:11 AM

थाना क्षेत्र के दानियांपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह बीते चार महीने से मायके में रह रही थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक अवसाद में था। शुक्रवार को युवक ताजपुर बॉर्डर मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे मुरादाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद युवक के परिजन और ससुराल पक्ष एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है, जांच की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।