Uttar Pradesh Board Results Rural Students Shine Over Urban Counterparts गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, टॉप-10 में छाए ग्रामीण आंचल के परीक्षार्थी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Board Results Rural Students Shine Over Urban Counterparts

गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, टॉप-10 में छाए ग्रामीण आंचल के परीक्षार्थी

Rampur News - यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण छात्रों ने शहरी छात्रों को पीछे छोड़ दिया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची में अधिकांश मेधावी बच्चे ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं। कलावती कन्या इंटर कालेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
गुदड़ी के लाल ने किया कमाल,  टॉप-10 में छाए ग्रामीण आंचल के परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शहर को पछाड़कर कस्बा और ग्रामीण अंचलों के मेधावियों ने अपनी धाक जमाई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में अधिकांश मेधावी बच्चे ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। जिन्होंने बेहतर अंक पाकर न सिर्फ अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि यह साबित कर दिखाया मेधा की पहचान गांव या शहर से नहीं की जा सकती है। मेधा आखिरकार मेधा होती है। हाईस्कूल की टाप टेन सूची में इस बार ग्रामीण अंचलों के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। जबकि शहर के बच्चे पिछड़ गए। इस सूची में शहर के दो विद्यालय ही हैं। श्री हरि इंटर कालेज घाटमपुर की छात्रा कशिश गुप्ता ने सातवीं रैंक प्राप्त की। दूसरा नाम इसमें रामपुर नेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा उनसा बी का है। जिनकी 10वीं रैंक आई है। यह दोनों छात्राएं शहर की रहने वाली हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में टाप टेन में भी इन्हीं दोनों विद्यालयों का नाम है। श्री हरि इंटर कालेज घाटमपुर की छात्रा दीपाली पाल दूसरे और रामपुर नेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा राहेमीन छठें स्थान पर रहीं। परीक्षा परिणाम में मिलक, बिलासपुर, स्वार, शाहबाद और सैफनी क्षेत्र के बच्चों का दबदबा दिखा और यहां के विद्यालयों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया। मिलक तहसील के कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं में जिला टापर दिए हैं। हाईस्कूल की जिला टापर बनीं आरुषि ने कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी से पढ़ाई की और अंशिका सुखदेवी हायर सेकेंड्री चंदनपुर की छात्रा हैं। इंटरमीडिएट में भी जिला टापर रहीं गुलफिशा ने कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी से पढ़ाई की है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टाप थ्री में सात परीक्षार्थी हैं। इनमें से केवल एक ही परीक्षार्थी शहर का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।